Facebook और Instagram पर कंटेंट एन्फ़ोर्समेंट के लिए, Meta तीन-हिस्से वाले तरीके का उपयोग करता है: हटाना, कम करना और जानकारी देना.
हटाना
कम्युनिटी स्टैंडर्ड में बताया गया है कि Facebook, Instagram, Messenger और Threads पर किस चीज़ की परमिशन है और किस चीज़ की नहीं. हमारी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले कंटेंट के बारे में पता चलते ही हम उसे हटा देते हैं.
समस्या पैदा करने वाले कुछ कंटेंट से Facebook और Instagram पर लोगों को खराब अनुभव मिल सकता है. हम अक्सर ऐसे कंटेंट का दिखाई देना कम कर देंगे, भले ही यह हमारी पॉलिसी के तहत कंटेंट को हटाने से जुड़े स्टैंडर्ड से पूरी तरह मेल नहीं खाता हो.
जब कंटेंट संभावित रूप से संवेदनशील, गुमराह करने वाला या भ्रामक होता है, तो हम कभी-कभी एक चेतावनी जोड़ देते हैं या अमेरिका में, कम्युनिटी ज़्यादा संदर्भ जोड़ सकती है जब वह इस बात से सहमत हो कि ऐसी जानकारी मददगार होगी.