बेहतर संचालन के लिए बदलाव
अपडेट किया गया 12 मई 2025
संचालन के बारे में Meta का नज़रिया बहुत ही सरल सिद्धांत पर आधारित है: जब किसी फ़ैसले का असर आज़ादी से अपनी बात रखने के लोगों के अधिकार पर पड़ने वाला हो, तो ऐसे फ़ैसले सभी पक्षों और निष्पक्ष विशेषज्ञों की राय सुनने के बाद सार्वजनिक रूप से लिए जाने चाहिए. इसी वजह से हम ऐसे नए और क्रिएटिव तरीके तलाशते रहते हैं, जिनके ज़रिए हम ज़्यादा से ज़्यादा लोगों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर यह तय कर सकें कि हमारे प्लेटफ़ॉर्म का संचालन कैसे किया जाए और लोगों द्वारा रोज़ाना उपयोग की जाने वाली अपनी टेक्नोलॉजी को कैसे बेहतर बनाया जाए.
2020 में ओवरसाइट बोर्ड बनाकर, Meta ने पूरी इंडस्ट्री में प्लेटफ़ॉर्म के संचालन का सबसे बेहतर तरीका देने की दिशा में पहला कदम आगे बढ़ाया था. आप ओवरसाइट बोर्ड के काम के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से पा सकते हैं.
हाल ही में हमने कम्युनिटी फ़ोरम बनाया है, जिसकी शुरुआत पायलट प्रोग्राम के तौर पर 2022 में की गई थी. यह एक ऐसा सार्वजनिक प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ पर लोग टेक्नोलॉजी से जुड़ी सबसे बड़ी समस्याओं पर अपनी बात रख सकते हैं.
ओवरसाइट बोर्ड का काम स्वतंत्र अभिव्यक्ति की रक्षा करना है और इससे Meta को ऐसी उपयोगी इनसाइट भी मिलती है, जिससे हम अपनी पॉलिसी और प्रोडक्ट से जुड़े फ़ैसले लेते समय इस बात का पूरा ध्यान रख पाते हैं कि वे पूरी तरह से यूज़र्स के हित में हों. कम्युनिटी फ़ोरम से यूज़र्स को अपनी बात रखने की पूरी आज़ादी मिलती है, जिससे इस बात का पूरा ध्यान रखने में मदद मिलेगी कि कोई भी फ़ैसला लेते समय कंपनी के बाहर के लोगों की राय को भी शामिल किया जाए.
फ़ैसले लेने से जुड़े हमारे प्रोसेस में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हम संचालन और बदलाव लाने से जुड़े नए-नए तरीके तलाशना आगे भी जारी रखेंगे, ताकि हमारी पॉलिसी और प्रोडक्ट को बेहतर बनाने में ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपनी राय रख सकें.