वह गलत जानकारी, जिसे हम हटा देते हैं:
हम इस तरह की गलत जानकारी हटा देते हैं:
I. जान और माल का नुकसान या हिंसा
हम गलत जानकारी या अप्रामाणिक अफवाहों को हटा देते हैं, जिनके बारे में विशेषज्ञ पार्टनरों को पक्के तौर पर लगता है कि उनसे सीधे कोई हिंसा होने या लोगों को जान और माल का नुकसान पहुँचने की आशंका है. हम गलत जानकारी को एक ऐसे दावे वाले कंटेंट के रूप में परिभाषित करते हैं, जिस दावे को किसी आधिकारिक थर्ड पार्टी ने गलत बताया हो. हम नहीं जाँची गई अफवाह को ऐसे दावे के रूप में परिभाषित करते हैं, जिसके बारे में विशेषज्ञ पार्टनर पक्के तौर पर कहते हैं कि उसके स्रोत का पता लगाना बेहद कठिन या असंभव है, जिसके लिए आधिकारिक स्रोत मौजूद नहीं हैं, जहाँ उस दावे की सच्चाई उजागर करने वाला कोई ठोस आधार नहीं है, या जहाँ वह दावा बहुत ही संदेहास्पद है या इतना ज़्यादा तर्कहीन है कि उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
हमें पता है कि कभी-कभी कोई गलत जानकारी नुकसान नहीं पहुँचाने वाली लग सकती है, लेकिन किसी मामले में उससे ऑफ़लाइन नुकसान पहुँचने का खतरा पैदा हो सकता है, जिसमें हिंसा की आशंका भी शामिल है, जो मृत्यु, गंभीर चोट या जान और माल के किसी अन्य नुकसान के जोखिम को बढ़ा सकती है. हम ऐसे गैर-सरकारी संगठनों (NGOs), गैर-लाभकारी संगठनों, मानवता के काम करने वाले संगठनों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के वैश्विक नेटवर्क के साथ मिलकर काम करते हैं, जो इन स्थानीय डायनेमिक के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं.
सामाजिक हिंसा के बढ़े हुए जोखिम वाले देशों में, हम स्थानीय पार्टनर्स के साथ काम करके यह समझते हैं कि कौन-से झूठे दावे, जान-माल के तात्कालिक नुकसान के जोखिम में सीधे योगदान दे सकते हैं. फिर हम अपने प्लेटफ़ॉर्म पर ऐसे दावे करने वाले कंटेंट की पहचान करके उसे हटाने के लिए काम करते हैं. जैसे कि हम स्थानीय जानकारों से परामर्श करके संदर्भ के लिए ऐसे अनुपयुक्त मीडिया को हटा सकते हैं जिनमें हिंसक कृत्यों, हिंसा के शिकार लोगों या दोषियों, हथियारों या सैन्य हार्डवेयर दिखाने के झूठे दावे किए गए हों.
II. स्वास्थ्य से जुड़ी नुकसानदेह गलत जानकारी
हम स्वास्थ्य से जुड़ी ऐसी गलत जानकारी का पता लगाने के लिए प्रमुख स्वास्थ्य संगठनों की मदद लेते हैं, जिस जानकारी से सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को सीधे तौर पर नुकसान पहुँचने की आशंका होती है. स्वास्थ्य से जुड़ी ऐसी नुकसानदेह गलत जानकारी, जिन्हें हम हटाते हैं, उनमें ये शामिल हैं:
टीके के बारे में गलत जानकारी. जब सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राधिकरण यह निष्कर्ष निकाल कर देते हैं कि जानकारी गलत है और इसके कारण टीका लगवाने से मना करने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, तो हम टीके के बारे में ऐसी गलत जानकारी को सबसे पहले हटाते हैं. इनमें ये शामिल हैं:
टीकों से ऑटिज़्म होता है (उदाहरण: “आजकल टीकाकरण बढ़ने के कारण ही इतने सारे बच्चों को ऑटिज़्म होने लगा है.”)
टीकों से नवजातों की आकस्मिक मृत्यु (सडन इन्फ़ेंट डेथ सिंड्रोम) हो जाती है (उदाहरण: “क्या आपको पता नहीं है कि टीकों से SIDS होता है?”
टीके वही बीमारी फैलाते हैं जिनसे उन्हें बचाव करना होता है या फिर टीका लगवाने वाले व्यक्ति को वही बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है (उदाहरण: “टीका लगवाने से दरअसल आपको वह बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है, क्योंकि टीके में उस बीमारी का रोगाणु पहले से होता है. सावधान रहें!”)
टीके या उन्हें बनाने में उपयोग की गईं चीज़ें घातक, जहरीली, विषैली, नुकसानदेह या खतरनाक हैं (उदाहरण: “हाँ बिलकुल, अगर आपको अपने शरीर में जहर डालना अच्छा लगता है, तो आप टीके लगवा सकते हैं.”)
प्राकृतिक इम्युनिटी टीकों से मिलने वाली इम्युनिटी की तुलना में ज़्यादा सुरक्षित होती है (उदाहरण: “टीका लगवाने से कहीं ज़्यादा बेहतर उस रोग का हो जाना होता है.”)
कम समय में कई सारे टीके लगवाना खतरनाक होता है, चाहे आपने वे टीके डॉक्टर की सलाह पर ही क्यों न लगवाए हों (उदाहरण: “एक बार में एक से ज़्यादा टीका न लगवाएँ, ऐसा करना खतरनाक होता है - मुझे इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आपका डॉक्टर इस बारे में क्या कहता है!”)
टीके उन बीमारियों से सुरक्षा करने में प्रभावी नहीं होते, जिनसे बचाने के लिए वे बनाए जाते हैं. हालाँकि, COVID-19, फ़्लू और मलेरिया टीके के मामले में हम ऐसे दावे नहीं हटाते, जिनमें कहा गया हो कि वे टीके किसी को ऐसे वायरस से संक्रमित होने से बचाने में प्रभावी नहीं हैं. (उदाहरण: ऐसी बातें हटा देते हैं – “पोलियो का टीका आपको इस बीमारी से बचाने का काम नहीं करता है”; ऐसी बातें हटा देते हैं – “टीके दरअसल आपको बीमारियों से बचाने के लिए कुछ भी नहीं करते”; ऐसी बातें नहीं हटाते हैं – “टीके आपको COVID-19 होने से नहीं बचाते हैं, इसलिए आपको फिर भी सामाजिक दूरी बनाने और जब भी आप दूसरे लोगों के साथ हों, तो मास्क पहनने की ज़रूरत है.”)
खसरा होने पर मौत नहीं होती (अतिरिक्त जानकारी और/या संदर्भ ज़रूरी है) (उदाहरण: “खसरे से क्या डरना, उससे कोई मरता थोड़ी है.”)
जिन बीमारियों से बचाने के लिए टीके बनाए गए हैं, उनके लिए विटामिन C लेना टीके लगवाने जितना ही कारगर है.
सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी आपातकालीन स्थिति के दौरान आने वाली स्वास्थ्य के बारे में गलत जानकारी. हम सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी आपातकालीन स्थितियों के दौरान गलत जानकारी को तब हटा देते हैं, जब सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं ने यह निष्कर्ष निकाला हो कि वह जानकारी गलत है और उससे जान और माल का नुकसान होने का खतरा है, इसमें लोगों को कोई नुकसानदेह बीमारी से संक्रमित करने या उसे फैलाने या फिर उससे संबंधित टीका लगवाने से मना करना शामिल होता है. हम वैश्विक और स्थानीय स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ मिलकर सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी आपातकालीन स्थितियों का पता लगाते हैं.
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को ठीक करने के लिए नुकसानदेह चमत्कारी उपायों को बढ़ावा देना या उसका समर्थन करना. इनमें ऐसे उपचार शामिल हैं, जिसमें स्वास्थ्य के मामले में किसी चीज़ के उपयोग की सलाह पर अमल करने से सीधे तौर पर किसी को गंभीर चोट पहुँचने या उसकी मृत्यु होने की अाशंका होती है, साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में उस उपचार का उपयोग वैध नहीं है (उदाहरण: ब्लीच, कीटाणुनाशक, ब्लैक साल्वे (काला मरहम), कास्टिक सोडा).
III. वोटर या जनगणना में हस्तक्षेप
चुनाव और जनगणना की अखंडता को बढ़ावा देने की एक कोशिश के तहत हम ऐसी गलत जानकारी हटा देते हैं, जिनसे सीधे तौर पर चुनाव और जनगणना से जुड़ी प्रक्रियाओं में शामिल होने की लोगों की क्षमता प्रभावित होने की आशंका रहती है. इसमें शामिल हैं:
वोटिंग, वोटर रजिस्ट्रेशन या जनगणना में भागीदारी की तारीखों, स्थान, समय और तरीकों के बारे मे्ं गलत जानकारी.
इन सब बातों के बारे में गलत जानकारी कि कौन वोट दे सकता है, वोट देने की पात्रता की शर्तें क्या हैं, क्या वोट को गिना जाएगा और वोट देने के लिए कौन-सी जानकारी या चीज़ें देनी होंगी.
कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है या नहीं इस बारे में गलत जानकारी.
इन सब बातों के बारे में गलत जानकारी कि कौन जनगणना में भाग ले सकता है और भाग लेने के लिए किस तरह की जानकारी या चीज़ें देनी होंगी.
इन सब बातों के बारे में गलत जानकारी कि जनगणना में सरकार का हस्तक्षेप होता है, जिसमें जहाँ भी लागू हो, किसी व्यक्ति की जनगणना संबंधी जानकारी किसी अन्य (गैर-जनगणना विभाग) सरकारी एजेंसी से शेयर करने की बात भी शामिल है.
झूठे या वेरिफ़ाई नहीं किए गए दावे कि अमेरिका का इमिग्रेशन और कस्टम एन्फ़ोर्समेंट (ICE), वोटिंग की लोकेशन पर मौजूद है.
साफ़ तौर पर झूठे क्लेम करना कि अगर लोग वोटिंग प्रोसेस में भाग लेते हैं, तो वे COVID-19 (या कोई अन्य संक्रामक रोग) से संक्रमित हो जाएँगे.
अमेरिका की वोटिंग लोकेशन के बारे में ऐसे झूठे दावे, जिनकी वजह से वोटिंग करना असंभव हो जाए, जैसा कि चुनाव प्राधिकरण द्वारा वेरिफ़ाई किया गया.
हमारी कुछ अन्य पॉलिसी हैं, जिन्हें हिंसा करने के लिए उकसाने, अवैध भागीदारी को बढ़ावा देने और सुनियोजित ढंग से चुनावों में हस्तक्षेप करने के लिए उकसाने वाले कंटेंट पर रोक लगाने के इरादे से बनाया गया है, जो हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड के अन्य सेक्शन में दी गई हैं.