संवेदनशील या गुमराह करने वाले कंटेंट के बारे में और जानकारी देना
अपडेट किया गया 13 मार्च 2025
Meta लोगों को ऐसे कंटेंट के बारे में बताकर भी सुरक्षित और भरोसेमंद कम्युनिटी को बढ़ावा देता है, जो कंटेंट संवेदनशील या गुमराह करने वाला हो सकता है, भले ही उससे कम्युनिटी स्टैंडर्ड का साफ़ तौर पर उल्लंघन न होता हो. ऐसे मामले में हम उस कंटेंट के बारे में और जानकारी देकर इस बात का फ़ैसला लेने में लोगों की मदद करेंगे कि वे किस तरह का कंटेंट पढ़ें, किस पर भरोसा करें या किसे शेयर करें.
हम कंटेंट के बारे में और जानकारी कैसे देते हैं
लोगों के सामने कोई फ़्लैग की गई पोस्ट आने पर हम उससे जुड़ी स्पष्ट और प्रासंगिक जानकारी देकर यह अच्छी तरह से समझने में उनकी मदद कर सकते हैं कि वे क्या देखें और क्या पढ़ें. यहाँ कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं, जिनके ज़रिए हम लोगों को किसी कंटेंट के ऐसे प्रासंगिक हिस्से के बारे में और जानकारी देते हैं, जो संवेदनशील, गुमराह करने वाला या भ्रामक हो सकता है:
Facebook, Instagram और Threads पर संवेदनशील कंटेंट के ऊपर चेतावनी वाली स्क्रीन
हमारा लक्ष्य लोगों को ऐसा कंटेंट देखने से बचाना है, जिसके संवेदनशील होने की आशंका हो.
Facebook
लोग इस बात का महत्व जानते हैं कि ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर महत्वपूर्ण और कई पेचीदा मुद्दों पर बात करना ज़रूरी होता है, लेकिन कुछ खास तरह के कंटेंट के प्रति उनकी संवेदनशीलता भी अलग-अलग होती है. इसलिए जिस कंटेंट के संवेदनशील होने की आशंका हो, हम Facebook पर उसके ऊपर चेतावनी वाली स्क्रीन लगा देते हैं, जैसे कि:
हिंसक या आपत्तिजनक फ़ोटो या वीडियो.
ऐसी पोस्ट जिनमें डराने-धमकाने या उत्पीड़न का वर्णन हो, उस स्थिति में जब उस पोस्ट को जागरूकता फैलाने के लिए शेयर किया गया हो.
नग्नता के कुछ अलग-अलग प्रकार.
आत्महत्या या आत्महत्या की कोशिश से जुड़ी पोस्ट.
अनुभव
चेतावनी वाली स्क्रीन से जुड़ा अनुभव देखें
Instagram
लोग जिस कंटेंट को देखना नहीं चाहेंगे, उससे उन्हें दूर रखने में मदद करने के लिए हम ऐसी किसी भी पोस्ट की विजिबिलिटी कम कर देते हैं, जिसे लोगों ने Instagram पर संवेदनशील या आपत्तिजनक सामग्री होने के कारण फ़्लैग किया हो. इस तरह के कंटेंट वाली फ़ोटो और वीडियो को चेतावनी वाली स्क्रीन के साथ दिखाया जाएगा, ताकि उसे देखने से पहले ही लोगों को उसके कंटेंट के बारे में पता चल सके. फ़ीड में या किसी की प्रोफ़ाइल पर कोई पोस्ट देखते समय चेतावनी वाली यह स्क्रीन दिखाई देती है.
Facebook, Instagram, Messenger और Threads पर वेरिफ़ाइड बैज
हमारा लक्ष्य यह है कि लोग उस कंटेंट और उन अकाउंट के बारे में आश्वस्त महसूस करें, जिनसे वे इंटरैक्ट करते हैं.
कोई और होने का दिखावा करने वालों से निपटने और खुद को नामी-गिरामी व्यक्ति बताकर धोखेबाज़ी करने वालों से लोगों को बचाने में मदद करने के लिए, Meta उन पेज और प्रोफ़ाइल को वेरिफ़ाइड बैज देती है, जिनके वेरिफ़ाइड अकाउंट होने के संकेत मिलते हैं. इसका मतलब है कि हमने यह कन्फ़र्म कर लिया है कि वह अकाउंट जिस सार्वजनिक हस्ती, लोकप्रिय व्यक्ति या ग्लोबल ब्रांड का प्रतिनिधित्व करता है, वह दरअसल उनका ही अकाउंट है.
Facebook ऐप पर पुराने आर्टिकल पर दिखाई जाने वाली नोटिफ़िकेशन स्क्रीन
हमारा लक्ष्य यह है कि लोग सामयिक, भरोसेमंद और अपने लिए सबसे उपयोगी कंटेंट को आसानी से पहचान सकें.
लोगों द्वारा किसी न्यूज़ आर्टिकल को Facebook पर शेयर किए जाने से पहले ही उसके बारे में उन्हें ज़्यादा जानकारी देने के लिए, Meta किसी आर्टिकल के 90 दिनों से ज़्यादा पुराना हो जाने पर उस पर नोटिफ़िकेशन स्क्रीन लगा देता है. उसके बाद भी अगर वे उसे शेयर करना चाहते हैं, तो हम उन्हें ऐसा करने देते हैं. इस नोटिफ़िकेशन से लोगों को यह समझने में मदद मिलती है कि कोई न्यूज़ आर्टिकल और उसका सोर्स कितना पुराना है.
विश्वसनीय जानकारी के लोगों तक पहुँचने में हमारी ओर से कोई देरी न हो, इसके लिए खास तौर पर स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के मामले में सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं और मान्यता प्राप्त वैश्विक स्वास्थ्य संगठनों द्वारा पोस्ट किए जाने वाले कंटेंट पर यह नोटिफ़िकेशन स्क्रीन नहीं लगाई जाती है.
संभावित रूप से गुमराह करने वाले या भ्रामक कंटेंट पर कम्युनिटी नोट
हमारा लक्ष्य है कि हम यह तय करने के लिए अपने प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद व्यापक लोगों की राय का उपयोग करें कि कौन-सा कंटेंट संभावित रूप से गुमराह करने वाला या भ्रामक है और क्या उसे अतिरिक्त जानकारी से फ़ायदा हो सकता है.
अमेरिका में, कम्युनिटी नोट योगदानकर्ता उन पोस्ट पर नोट लिख और सबमिट कर सकते हैं जो उनके अनुसार संभावित रूप से गुमराह करने वाली या भ्रामक हैं. कम्युनिटी नोट में बैकग्राउंड की जानकारी, कोई सुझाव या ऐसी इनसाइट शामिल हो सकती है जो लोगों के लिए उपयोगी हो. किसी पोस्ट पर नोट प्रकाशित करने के लिए, उन यूज़र्स को सहमत होना होगा कि नोट मददगार है, जिनकी पहले के नोट की रेटिंग से पता चलता है कि वे आम तौर पर असहमत होते हैं. अगर कोई सहमति नहीं बनती है या जब लोग इस बात से सहमत होते हैं कि नोट मददगार नहीं है, तब नोट को कंटेंट में जोड़ा नहीं जाएगा.
कम्युनिटी नोट में योगदान करने के लिए, फ़िलहाल लगभग सभी लोग साइन अप कर सकते हैं. जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें. फ़िलहाल यह प्रोग्राम सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है, लेकिन हम चाहते हैं कि इस नए नज़रिए को धीरे-धीरे पूरी दुनिया में मौजूद हमारे सभी यूज़र्स तक पहुँचाया जाए.