पॉलिसी बनाने का कारण
हम नग्नता या यौन गतिविधि के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाते हैं क्योंकि हमारी कम्युनिटी में कुछ लोग इस प्रकार के कंटेंट के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं, विशेष रूप से उनकी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि या आयु के कारण.
हम समझते हैं कि नग्नता को अलग-अलग कारणों से शेयर किया जा सकता है, जिसमें विरोध के तरीके के रूप में, किसी मुद्दे के बारे में जागरूकता लाने के लिए या शैक्षणिक या चिकित्सीय उद्देश्य शामिल हैं. जहाँ उचित हो और ऐसा इरादा स्पष्ट होता है, वहाँ हम इस कंटेंट की परमिशन दे सकते हैं. उदाहरण के लिए, हम महिलाओं के स्तनों की उन इमेज को प्रतिबंधित कर देते हैं जिनमें निप्पल दिखाई दे रहे होते हैं, लेकिन फिर भी हम अन्य इमेज की परमिशन देते हैं जिनमें विरोध प्रदर्शित करने वाली इमेज, सक्रिय रूप से स्तनपान कराने वाली महिलाओं की इमेज और स्तन निकलवाने की सर्जरी के बाद के निशान की फ़ोटो शामिल हैं (इसे कभी-कभी संवेदनशील चेतावनी स्क्रीन से लेबल किया जाता है और उम्र संबंधी प्रतिबंध लगाए जाते हैं). हम ऐसे असली आर्ट को भी परमिशन देते हैं जिसमें पेंटिंग, मूर्तियों वगैरह की फ़ोटोग्राफ़ जैसी नग्नता दिखाई जाती है (इसे कभी-कभी संवेदनशील चेतावनी स्क्रीन और उम्र संबंधी प्रतिबंधों से लेबल किया जाता है). हम बिना सहमति वाले या कम आयु वाले बच्चों से संबंधित कंटेंट की शेयरिंग को रोकने के लिए यौन चित्रों को डिफ़ॉल्ट रूप से हटा रहे हैं.
इस पॉलिसी के तहत हम नग्नता और यौन गतिविधि की असली फ़ोटो और वीडियो, AI या कंप्यूटर द्वारा जनरेट की गई नग्नता और यौन गतिविधि की फ़ोटो और डिजिटल इमेजरी को हटा देते हैं और इस बात पर ध्यान नहीं देते कि क्या वह “फ़ोटोरियलिस्टिक” (असली व्यक्ति की तरह लगता है) लगता है या नहीं. जैसा कि ऊपर बताया गया है, हम असली दुनिया के आर्ट और कुछ निश्चित चिकित्सीय, शिक्षाप्रद और जागरूकता फैलाने वाले कंटेंट को सावधानीपूर्वक परमिशन भी देते हैं और इसके बारे में पॉलिसी में विस्तार से बताया गया है.
हम सभी यूज़र्स के लिए इस तरह के कंटेंट की परमिशन नहीं देते:
वयस्क नग्नता
वयस्क नग्नता की असली जैसी फ़ोटो/डिजिटल इमेजरी, अगर इसमें यह दिखाया जाता है:
स्पष्ट यौनांग (भले ही वे यौन अंगों के बालों या डिजिटल ओवरले से ढंके हुए हों)
स्पष्ट गुदा और/या स्पष्ट कूल्हों के क्लोज़-अप
स्तनपान या विरोध प्रदर्शन के संदर्भ को छोड़कर, महिलाओं के स्पष्ट निप्पल
असली जैसी लगने वाली फ़ोटो/ डिजिटल वीडियो जिनका फ़ोकस क्रॉच, महिलाओं के स्तन या नितंब दिखाए जाते हैं जबकि उनमें दिखाए गए व्यक्ति को इसकी जानकारी नहीं होती
ध्यान दें कि कुछ प्रतिबंधों के साथ हम अतिरिक्त खास संदर्भों में वयस्क नग्नता को दिखाने की परमिशन दे सकते हैं, जैसे चिकित्सा या स्वास्थ्य के संदर्भ. इस बारे में नीचे दिए गए सेक्शन में विस्तार से बताया गया है.
वयस्क यौन गतिविधि
वयस्क यौन गतिविधि की असली जैसी फ़ोटो/ डिजिटल इमेजरी, जिनमें ये चीज़ें शामिल हैं:
स्पष्ट यौन गतिविधि या कामोत्तेजन:
स्पष्ट यौन संबंध या मुखमैथुन, जिसमें किसी व्यक्ति का मुँह या जननांग किसी अन्य व्यक्ति के जननांगों या गुदा में प्रवेश कर रहे हों या उनके संपर्क में हों या जननांगों को किसी सैक्स टॉय पर रखा गया हो या उसमें प्रवेश कराया गया हो, जहाँ कम से कम एक व्यक्ति का जननांग या गुदा दिख रही हो
किसी व्यक्ति के जननांगों या गुदा की स्पष्ट उत्तेजना, जैसा कि उत्तेजना में बताया गया है या किसी व्यक्ति के जननांगों या गुदा में सेक्स टॉएज़ का प्रवेश, जहाँ जननांगों या गुदा के साथ संपर्क प्रत्यक्ष तौर पर दिख रहे हों
अस्पष्ट यौन गतिविधि या कामोत्तेजन:
अस्पष्ट यौन संबंध या मुखमैथुन, जिसमें किसी व्यक्ति का मुँह या जननांग किसी अन्य व्यक्ति के जननांगों या गुदा में प्रवेश कर रहे हों या उनके संपर्क में हों, जहाँ जननांगों या गुदा और/या प्रवेश या संपर्क प्रत्यक्ष तौर पर न दिख रहे हों
किसी व्यक्ति के जननांगों या गुदा की अस्पष्ट उत्तेजना, जैसा कि उत्तेजना में बताया गया है या ऊपर सेक्स टॉएज़ का प्लेसमेंट या किसी व्यक्ति के जननांगों या गुदा में सेक्स टॉएज़ का प्रवेश या जननांगों को किसी सैक्स टॉय पर रखा जाना या उसमें प्रवेश कराया जाना, जब जननांगों या गुदा, उत्तेजना, प्लेसमेंट और/या प्रवेश को प्रत्यक्ष तौर पर न दिखाया गया हो
यौन गतिविधि की संभावना, जिसमें पोजिशन से यह पता चलता हो कि किसी व्यक्ति के हाथ, मुँह या जननांग का किसी अन्य व्यक्ति के जननांग या गुदा से संपर्क शुरू होने वाला है.
अन्य यौन गतिविधि या कामोत्तेजन:
इरेक्शन
यौन गतिविधि से संबंधित दूसरे प्रोडक्ट की उपस्थिति
मुँह के पास लाए गए या मुँह में डाले हुए सेक्स टॉएज़
दिखाई दे रहे मानव निप्पल उत्तेजित करना
महिला स्तनों को कसकर पकड़ना, जिसे उंगलियों को मोड़कर हाथ में लेने के रूप में परिभाषित किया गया है, जो स्तनों के निशानों और आकार में स्पष्ट बदलाव, दोनों दिखाता हो. हम स्तनपान के संदर्भ में स्तनों को दबाते हुए दिखाने की परमिशन देते हैं.
कामुकता को दिखाने वाली असली जैसी फ़ोटो/ डिजिटल इमेजरी या वास्तविक आर्ट जिसमें निम्न हो:
वे काम जिनसे संभावित रूप से किसी व्यक्ति या पशु की मृत्यु हो सकती हो
अंगों का कटना
नरभक्षण
मल, मूत्र, थूक, नासिका-मल, माहवारी या उल्टी
वहशीपन
परिवार के सदस्यों के साथ सैक्स
BDSM (बंधन और अनुशासन, प्रभुत्व और अधीनता, परपीड़न और स्वपीड़न), सिर्फ़ तब जब उनमें यौन संकेत भी मौजूद हों
चिकित्सा या स्वास्थ्य के संदर्भ में स्पष्ट यौन गतिविधि या उत्तेजना की असली जैसी इमेजरी
यौन गतिविधि का लंबा ऑडियो
ध्यान दें कि कुछ प्रतिबंधों के साथ हम खास संदर्भों में यौन गतिविधि को दिखाने की परमिशन दे सकते हैं, जैसे चिकित्सा या स्वास्थ्य के संदर्भ. इस बारे में नीचे दिए गए सेक्शन में विस्तार से बताया गया है.
नीचे बताए गए कंटेंट के लिए, हम कंटेंट को सिर्फ़ 18 वर्ष और उससे ज़्यादा उम्र के लोगों को ही दिखाते हैं ताकि लोगों को पता चल सके कि कंटेंट परेशान करने वाला हो सकता है:
चिकित्सा या स्वास्थ्य के संदर्भ में स्पष्ट यौन गतिविधि या उत्तेजना की डिजिटल इमेजरी और असली आर्ट
चिकित्सा या स्वास्थ्य के संदर्भ में अस्पष्ट या अन्य यौन गतिविधि या उत्तेजना की असली जैसी फ़ोटो/ डिजिटल इमेजरी और असली आर्ट
स्पष्ट जननांगों, स्पष्ट गुदा, नितंबों के स्पष्ट क्लोज़-अप या महिलाओं के स्पष्ट निप्पल की असली जैसी/डिजिटल इमेजरी और रियल-वर्ल्ड आर्ट, जिसका संदर्भ लिंग कन्फ़र्म करने वाली सर्जरी हो
स्पष्ट दिखाने देने वाले जननांगों (डिजिटल ओवरले या अस्पष्टता से कवर जननांग और सिर्फ़ जननांगों के बालों से ढँके जननांगों सहित), गुदा, कूल्हों के क्लोज़-अप या महिलाओं के निप्पल के असली आर्ट, जिनमें फ़ोटो के फ़ोकस में नग्नता को रखा गया हो और वह चिकित्सा या स्वास्थ्य के संदर्भ में न हो
स्पष्ट दिखाने देने वाले जननांगों (डिजिटल ओवरले या अस्पष्टता से कवर जननांग और सिर्फ़ जननांगों के बालों से ढँके जननांगों सहित), कूल्हों के क्लोज़-अप, गुदा या महिलाओं के निप्पल की असली जैसी फ़ोटो/ डिजिटल इमेजरी, जिनमें उन्हें अकाल, नरसंहार, युद्ध अपराध या मानवीयता के खिलाफ़ अपराध के संदर्भ में शेयर किया गया हो
इस तरह के कंटेंट के लिए, हम ऐसे कंटेंट को देखने की शर्त भी 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के वयस्कों तक सीमित कर देते हैं:
असली जैसी दिखाई देने वाली/डिजिटल इमेजरी जिसमें लगभग नग्नता दिखाई गई हो, जैसे कि नग्नता को केवल डिजिटल ओवरले या किसी अपारदर्शी चीज़ से ढँका गया हो और कुछ मामलों में नग्नता को पारदर्शी कपड़ों की मदद से छिपाया गया हो
लोगों की असली जैसी दिखाई देने वाली/डिजिटल इमेजरी जिसमें फ़ोटो के फ़ोकस में व्यक्ति की जाँघ, कूल्हे या महिलाओं के स्तन हों
असली जैसी फ़ोटो/ डिजिटल इमेजरी जिसमें स्पष्ट, अस्पष्ट या अन्य यौन गतिविधि या उत्तेजना दिखाई गई हो और सिर्फ़ शरीर की आकृतियाँ या रूप-रेखा ही दिखाई देती हो
असली आर्ट, जहाँ
इमेजरी में स्पष्ट, अस्पष्ट या अन्य यौन गतिविधि या उत्तेजना दिखाई गई हो और उनका संदर्भ चिकित्सा या स्वास्थ्य न हो
इमेजरी में वहशीपन दिखाया गया हो, बशर्ते इसे निष्पक्ष रूप से शेयर किया गया हो या निंदा की गई हो और दर्शाए गए लोग या पशु असली न हों.
काल्पनिक के रूप में पहचानी गई असली जैसी इमेजरी, जिसमें अस्पष्ट या अन्य यौन गतिविधि या उत्तेजना दिखाई गई हो
असली आर्ट की असली जैसी फ़ोटो/डिजिटल इमेजरी जिसमें:
यौन संबंधी गतिविधि जैसे जीभ के स्पष्ट दिखाई देते हुए चुंबन लेना या उत्तेजक नृत्य
लोगों को उत्तेजक यौन गतिविधि में दिखाया गया हो
ऐसे हावभाव हों जो जननांगों, हस्तमैथुन, मुखमैथुन या संभोग की ओर इशारा करते हों
जानी-मानी पॉर्नोग्राफ़िक वेबसाइटों के लोगो, स्क्रीनशॉट या वीडियो क्लिप हों
यौन गतिविधि के ऑडियो वाला कंटेंट हो
नीचे बताए गए कंटेंट के लिए हम एक लेबल दिखाते हैं, ताकि लोगों को पता हो कि वह कंटेंट उनके लिए संवेदनशील हो सकता है:
असली आर्ट की असली जैसी फ़ोटो/डिजिटल इमेजरी जिसमें:
स्पष्ट दिखाने देने वाले जननांग (डिजिटल ओवरले या अस्पष्टता से कवर जननांग और जननांगों के बालों से ढँके जननांगों सहित), कूल्हों के क्लोज़-अप या स्पष्ट दिखाई देने वाली गुदा हो और उन्हें चिकित्सा या स्वास्थ्य के संदर्भ में शेयर किया गया हो. इसमें ये चीज़ें शामिल हो सकती है, उदाहरण के लिए:
प्रसव और प्रसव के बाद के पल
कैंसर या अन्य बीमारियों की खुद से जाँच
महिलाओं के दिखाई देने वाले निप्पल, जब उन्हें चिकित्सा या स्वास्थ्य के संदर्भ में शेयर किया गया हो (जिसमें स्तन उच्छेदन या कैंसर से बचने वाले टैटू शामिल हैं)
नीचे दिए गए कम्युनिटी स्टैंडर्ड को लागू करने के लिए, हमें अतिरिक्त जानकारी और/या संदर्भ की ज़रूरत होती है:
कुछ मामलों में, हम एक लेबल के साथ 18 वर्ष और उससे ज़्यादा उम्र वाले लोगों के लिए ऐसे व्यंग्यात्मक कंटेंट को परमिशन दे देंगे, जो दूसरे संदर्भों में कम्युनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन कर सकता है. कंटेंट को अनुमति केवल तभी दी जाएगी जब कंटेंट के उल्लंघन करने वाले हिस्सों में व्यंग्य किया जा रहा हो या उसमें किसी दूसरे व्यक्ति या चीज़ का उल्लेख उसका मज़ाक बनाने या आलोचना करने के लिए किया गया हो.