नुकसान को रोकने और उसे कम करने के लिए हम मानव तस्करी सहित मानवीय शोषण में मदद करने वाले या उनका समन्वय करने वाले कंटेंट को हटा देते हैं. हम मानव तस्करी को, लाभ प्राप्त करने के लिए किसी की आज़ादी का हनन करने वाले बिज़नेस के रूप में परिभाषित करते हैं. यह ऐसा मानव उत्पीड़न है जिसमें उनसे उनकी इच्छा के विरुद्ध बलपूर्वक, पैसे के लिए सेक्स, मज़दूरी या अन्य गतिविधियाँ कराई जाती हैं. यह धोखे, बल और ज़बरदस्ती पर निर्भर होता है, पीड़ित की आज़ादी छीनकर उन्हें अपमानित करता है और दूसरों को आर्थिक या भौतिक लाभ पहुँचाता है.
मानव तस्करी कई तरह की होती है और यह पूरी दुनिया में होती है, यह उम्र, सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि, जाति, लिंग या स्थान की परवाह किए बिना किसी को भी प्रभावित कर सकती है. यह कई रूपों में हो सकती है और तस्करी की कोई भी स्थिति में कई चरणों के बढ़ सकती है. इस दुर्व्यवहार में ज़बरदस्ती किए जाने के कारण पीड़ित सहमति नहीं दे सकते.
हमें मानव तस्करी और स्मगलिंग को एक ही चीज़ समझने से बचना चाहिए, लेकिन ये दोनों संबंधित हो सकती हैं और उनमें कई बातें एक जैसी हो सकती हैं. संयुक्त राष्ट्र मानव तस्करी को अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार किसी राज्य में अवैध प्रवेश का प्रबंध करने या उसमें मदद के रूप में परिभाषित करता है. अवपीड़न या बल के उपयोग के बिना भी यह उन अतिसंवेदनशील व्यक्तियों का शोषण कर सकता है जो अक्सर बेहतर जीवन की तलाश में अपने मूल देश को छोड़ने की कोशिश कर रहे होते हैं. ह्यूमन स्मगलिंग राज्य के विरुद्ध किया गया अपराध है जो आवागमन पर आधारित है और मानव तस्करी व्यक्ति के विरुद्ध किया गया अपराध है जो शोषण पर आधारित है.
मानव तस्करी या मानव स्मगलिंग की समस्याओं की निंदा करने, उनके प्रति जागरूकता फैलाने वाले या उनके समाचारों की रिपोर्टिंग करने वाले कंटेंट के अलावा, हम ऐसे कंटेंट को भी परमिशन देते हैं जिसमें निजी सुरक्षा और सीमा पार करने, शरण माँगने या देश छोड़ने के तरीकों की जानकारी माँगी या शेयर की जाती है.
यह पोस्ट न करें:
ऐसा कंटेंट, एक्टिविटी या इंटरैक्शन जो लोगों को मानव तस्करी के लिए भर्ती करता है, मानव तस्करी को आसान बनाता है या नीचे दिए गए उसके रूपों में से किसी के भी ज़रिए उनका शोषण करता है:
सैक्स ट्रैफ़िकिंग (किसी भी नाबालिग के साथ कोई भी कमर्शियल यौन गतिविधि या किसी वयस्क के साथ ऐसी कमर्शियल यौन गतिविधि जिसे बलपूर्वक, धोखाधड़ी से या दबाव में करवाया गया हो)
बच्चों को बेचना या गैर-कानूनी तरीके से गोद लेना
अनाथालय से ट्रैफ़िकिंग और अनाथालय वॉलंटियर-टूरिज़्म
जबरदस्ती विवाह (बाल विवाह सहित)
मज़दूरों (बंधुआ मज़दूरों सहित) का शोषण
घरेलू गुलामी
ऐसे अंगों की ट्रैफ़िकिंग जो फिर से नहीं बनते. इसमें बिना उत्पीड़न के अंग दान के संदर्भ में अंग निकालना, दान करना या ट्रांसप्लांट करना शामिल नहीं है
जबरन करवाया गया अपराध (जैसे कि जबरदस्ती भीख मँगवाना, जबरदस्ती ड्रग ट्रैफ़िकिंग करवाना)
बच्चों की सैनिकों के तौर पर भर्ती
ऐसा कंटेंट जिसमें थर्ड पार्टी के लोग कमर्शियल यौन गतिविधि के लिए दूसरों को भर्ती करते हैं, ऐसी गतिविधि को आसान बनाते हैं या उससे फ़ायदा (आर्थिक या कुछ अन्य) लेते हैं
वह कंटेंट जो मानव तस्करी करने या उसमें मदद करने का ऑफ़र देता हो
ऐसा कंटेंट जिसमें मानव तस्करी की सेवाएँ माँगी गई हों
हम मानव तस्करी या मानव तस्करी की निंदा करने, उसके बारे में जानकारी देने, उनके प्रति जागरूकता फैलाने या उनके समाचारों की रिपोर्टिंग करने के लिए पोस्ट किए जाने वाले कंटेंट को अनुमति देते हैं, जो अन्यथा इस पॉलिसी के अंतर्गत आता है.
मानव शोषण पॉलिसीज़ के तहत, उल्लंघन करने वाले अकाउंट को पहचानने और उनके खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिए, हमारे रिव्यूअर और ऑटोमेटेड सिस्टम, व्यवहार से जुड़े कई सिग्नलों पर भी विचार कर सकते हैं.
- हम अकाउंट को उल्लंघन करने वाले अन्य अकाउंट से उनके इंटरैक्शन, उल्लंघन करने वाले कंटेंट की सर्च या उसके साथ इंटरैक्शन या उन कम्युनिटी की मेंबरशिप (जैसे ग्रुप्स) जिन्हें हमने हमारी पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण हटा दिया था, के आधार पर हटा सकते हैं.
नीचे दिए गए कम्युनिटी स्टैंडर्ड को लागू करने के लिए, हमें अतिरिक्त जानकारी और/या संदर्भ की ज़रूरत होती है: