मेटा
होम
पॉलिसी
कम्युनिटी स्टैंडर्ड
मानव शोषण

मानव शोषण

पॉलिसी की जानकारी
यूज़र के अनुभव

पॉलिसी का विवरण

बदलाव का लॉग
आज
19 सितं 2025
28 अग 2025
31 जुला 2025
26 दिसं 2024
27 सितं 2024
12 जन 2024
31 अग 2023
7 दिसं 2022
24 नवं 2021
3 सितं 2019
पॉलिसी बनाने का कारण
नुकसान को रोकने और उसे कम करने के लिए हम मानव तस्करी सहित मानवीय शोषण में मदद करने वाले या उनका समन्वय करने वाले कंटेंट को हटा देते हैं. हम मानव तस्करी को, लाभ प्राप्त करने के लिए किसी की आज़ादी का हनन करने वाले बिज़नेस के रूप में परिभाषित करते हैं. यह ऐसा मानव उत्पीड़न है जिसमें उनसे उनकी इच्छा के विरुद्ध बलपूर्वक, पैसे के लिए सेक्स, मज़दूरी या अन्य गतिविधियाँ कराई जाती हैं. यह धोखे, बल और ज़बरदस्ती पर निर्भर होता है, पीड़ित की आज़ादी छीनकर उन्हें अपमानित करता है और दूसरों को आर्थिक या भौतिक लाभ पहुँचाता है.
मानव तस्करी कई तरह की होती है और यह पूरी दुनिया में होती है, यह उम्र, सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि, जाति, लिंग या स्थान की परवाह किए बिना किसी को भी प्रभावित कर सकती है. यह कई रूपों में हो सकती है और तस्करी की कोई भी स्थिति में कई चरणों के बढ़ सकती है. इस दुर्व्यवहार में ज़बरदस्ती किए जाने के कारण पीड़ित सहमति नहीं दे सकते.
हमें मानव तस्करी और स्मगलिंग को एक ही चीज़ समझने से बचना चाहिए, लेकिन ये दोनों संबंधित हो सकती हैं और उनमें कई बातें एक जैसी हो सकती हैं. संयुक्त राष्ट्र मानव तस्करी को अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार किसी राज्य में अवैध प्रवेश का प्रबंध करने या उसमें मदद के रूप में परिभाषित करता है. अवपीड़न या बल के उपयोग के बिना भी यह उन अतिसंवेदनशील व्यक्तियों का शोषण कर सकता है जो अक्सर बेहतर जीवन की तलाश में अपने मूल देश को छोड़ने की कोशिश कर रहे होते हैं. ह्यूमन स्मगलिंग राज्य के विरुद्ध किया गया अपराध है जो आवागमन पर आधारित है और मानव तस्करी व्यक्ति के विरुद्ध किया गया अपराध है जो शोषण पर आधारित है.
मानव तस्करी या मानव स्मगलिंग की समस्याओं की निंदा करने, उनके प्रति जागरूकता फैलाने वाले या उनके समाचारों की रिपोर्टिंग करने वाले कंटेंट के अलावा, हम ऐसे कंटेंट को भी परमिशन देते हैं जिसमें निजी सुरक्षा और सीमा पार करने, शरण माँगने या देश छोड़ने के तरीकों की जानकारी माँगी या शेयर की जाती है.
यह पोस्ट न करें:
ऐसा कंटेंट, एक्टिविटी या इंटरैक्शन जो लोगों को मानव तस्करी के लिए भर्ती करता है, मानव तस्करी को आसान बनाता है या नीचे दिए गए उसके रूपों में से किसी के भी ज़रिए उनका शोषण करता है:
  • सैक्स ट्रैफ़िकिंग (किसी भी नाबालिग के साथ कोई भी कमर्शियल यौन गतिविधि या किसी वयस्क के साथ ऐसी कमर्शियल यौन गतिविधि जिसे बलपूर्वक, धोखाधड़ी से या दबाव में करवाया गया हो)
  • बच्चों को बेचना या गैर-कानूनी तरीके से गोद लेना
  • अनाथालय से ट्रैफ़िकिंग और अनाथालय वॉलंटियर-टूरिज़्म
  • जबरदस्ती विवाह (बाल विवाह सहित)
  • मज़दूरों (बंधुआ मज़दूरों सहित) का शोषण
  • घरेलू गुलामी
  • ऐसे अंगों की ट्रैफ़िकिंग जो फिर से नहीं बनते. इसमें बिना उत्पीड़न के अंग दान के संदर्भ में अंग निकालना, दान करना या ट्रांसप्लांट करना शामिल नहीं है
  • जबरन करवाया गया अपराध (जैसे कि जबरदस्ती भीख मँगवाना, जबरदस्ती ड्रग ट्रैफ़िकिंग करवाना)
  • बच्चों की सैनिकों के तौर पर भर्ती
ऐसा कंटेंट जिसमें थर्ड पार्टी के लोग कमर्शियल यौन गतिविधि के लिए दूसरों को भर्ती करते हैं, ऐसी गतिविधि को आसान बनाते हैं या उससे फ़ायदा (आर्थिक या कुछ अन्य) लेते हैं
वह कंटेंट जो मानव तस्करी करने या उसमें मदद करने का ऑफ़र देता हो
ऐसा कंटेंट जिसमें मानव तस्करी की सेवाएँ माँगी गई हों
हम मानव तस्करी या मानव तस्करी की निंदा करने, उसके बारे में जानकारी देने, उनके प्रति जागरूकता फैलाने या उनके समाचारों की रिपोर्टिंग करने के लिए पोस्ट किए जाने वाले कंटेंट को अनुमति देते हैं, जो अन्यथा इस पॉलिसी के अंतर्गत आता है.
मानव शोषण पॉलिसीज़ के तहत, उल्लंघन करने वाले अकाउंट को पहचानने और उनके खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिए, हमारे रिव्यूअर और ऑटोमेटेड सिस्टम, व्यवहार से जुड़े कई सिग्नलों पर भी विचार कर सकते हैं.
  • हम अकाउंट को उल्लंघन करने वाले अन्य अकाउंट से उनके इंटरैक्शन, उल्लंघन करने वाले कंटेंट की सर्च या उसके साथ इंटरैक्शन या उन कम्युनिटी की मेंबरशिप (जैसे ग्रुप्स) जिन्हें हमने हमारी पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण हटा दिया था, के आधार पर हटा सकते हैं.
नीचे दिए गए कम्युनिटी स्टैंडर्ड को लागू करने के लिए, हमें अतिरिक्त जानकारी और/या संदर्भ की ज़रूरत होती है:
कानून लागू करने वाली संस्था, स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों या अन्य भरोसेमंद पार्टनरों द्वारा कन्फ़र्म किए जाने पर, हम ऐसे कंटेंट को हटा सकते हैं जो श्रम उत्पीड़न के उच्च-जोखिम वाली लोकेशन में नौकरी के ऑफ़र देता है
यूज़र के अनुभव
इससे जुड़े कुछ उदाहरण देखें कि जब कोई एन्फ़ोर्समेंट किया जाता है, तो वह Facebook पर मौजूद लोगों को कैसा दिखाई देता है, जैसे: आपके हिसाब से जिस चीज़ को Facebook पर नहीं होना चाहिए, उसकी रिपोर्ट करने का तरीका कैसा दिखाई देता है, उन्हें यह कैसे बताया जाता है कि आपने हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन किया है और किसी कंटेंट पर चेतावनी स्क्रीन कैसी दिखाई देती है.
नोट: हम लगातार सुधार करते रहते हैं, इसलिए आपको यहाँ दिखाई देने वाली जानकारी उस जानकारी की तुलना में थोड़ी पुरानी हो सकती है, जिसका हम फ़िलहाल उपयोग कर रहे हैं.
यूज़र का अनुभव
रिपोर्ट करना
यूज़र का अनुभव
रिपोर्ट के बाद होने वाली बातचीत
यूज़र का अनुभव
हटाए जाने का अनुभव
यूज़र का अनुभव
चेतावनी स्क्रीन
एन्फ़ोर्समेंट
दुनिया भर में Facebook पर मौजूद सभी लोगों के लिए हमारी पॉलिसी एक समान हैं.
रिव्यू टीम
15,000 से ज़्यादा रिव्यूअर्स की हमारी ग्लोबल टीम, Facebook पर लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर दिन काम करती है.
स्टेकहोल्डर एंगेजमेंट
बाहरी विशेषज्ञ, शैक्षणिक संस्थाएँ व लोग, गैर-लाभकारी संस्थाएँ और पॉलिसी बनाने वाले, Facebook कम्युनिटी स्टैंडर्ड बनाने में उपयोग होने वाली जानकारी देते हैं.
मानव शोषण के बारे में मदद पाएँ
जानें कि अगर आपको Facebook पर ऐसा कुछ दिखाई देता है जो हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन करता है, तो आप क्या कर सकते हैं.
हमारे हेल्प सेंटर पर जाएँ

मेटा
पॉलिसी
कम्युनिटी स्टैंडर्डMeta के विज्ञापन स्टैंडर्डअन्य पॉलिसीMeta किस तरह सुधार करता हैउम्र के हिसाब से उचित कंटेंट

फ़ीचर
खतरनाक संगठनों और लोगों के बारे में हमारा नज़रियाओपिओइड महामारी के बारे में हमारा नज़रियाचुनावों के प्रति हमारा नज़रियागलत जानकारी के प्रति हमारा नज़रियाखबरों में रहने लायक कंटेंट को लेकर हमारा नज़रियाFacebook फ़ीड रैंकिंग को लेकर हमारा नज़रियारैंकिंग को समझाने का हमारा नज़रियाMeta में एक्सेसिबिलिटी

रिसर्च टूल
कंटेंट लाइब्रेरी और कंटेंट लाइब्रेरी APIविज्ञापन लाइब्रेरी टूलअन्य रिसर्च टूल और डेटासेट

एन्फ़ोर्समेंट
उल्लंघनों का पता लगानाएक्शन लेना

गवर्नेंस
गवर्नेंस में नवाचारओवरसाइट बोर्ड का ओवरव्यूओवरसाइट बोर्ड में अपील करने का तरीकाओवरसाइट बोर्ड केसओवरसाइट बोर्ड के सुझावओवरसाइट बोर्ड बनानाओवरसाइट बोर्ड: पूछे गए अतिरिक्त सवालओवरसाइट बोर्ड के लिए Meta के द्वि-वार्षिक अपडेटओवरसाइट बोर्ड के असर को ट्रैक करना

सुरक्षा
खतरों को दूर करनासुरक्षा से जुड़े खतरेखतरों की रिपोर्ट करना

रिपोर्ट
कम्युनिटी स्टैंडर्ड एन्फ़ोर्समेंट रिपोर्टबौद्धिक संपदायूज़र डेटा के लिए सरकारी अनुरोधस्थानीय कानून के आधार पर कंटेंट पर लगाए गए प्रतिबंधइंटरनेट में रुकावटेंव्यापक रूप से देखे गए कंटेंट की रिपोर्टविनियामक और अन्य ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट

पॉलिसी
कम्युनिटी स्टैंडर्ड
Meta के विज्ञापन स्टैंडर्ड
अन्य पॉलिसी
Meta किस तरह सुधार करता है
उम्र के हिसाब से उचित कंटेंट
फ़ीचर
खतरनाक संगठनों और लोगों के बारे में हमारा नज़रिया
ओपिओइड महामारी के बारे में हमारा नज़रिया
चुनावों के प्रति हमारा नज़रिया
गलत जानकारी के प्रति हमारा नज़रिया
खबरों में रहने लायक कंटेंट को लेकर हमारा नज़रिया
Facebook फ़ीड रैंकिंग को लेकर हमारा नज़रिया
रैंकिंग को समझाने का हमारा नज़रिया
Meta में एक्सेसिबिलिटी
रिसर्च टूल
कंटेंट लाइब्रेरी और कंटेंट लाइब्रेरी API
विज्ञापन लाइब्रेरी टूल
अन्य रिसर्च टूल और डेटासेट
एन्फ़ोर्समेंट
उल्लंघनों का पता लगाना
एक्शन लेना
गवर्नेंस
गवर्नेंस में नवाचार
ओवरसाइट बोर्ड का ओवरव्यू
ओवरसाइट बोर्ड में अपील करने का तरीका
ओवरसाइट बोर्ड केस
ओवरसाइट बोर्ड के सुझाव
ओवरसाइट बोर्ड बनाना
ओवरसाइट बोर्ड: पूछे गए अतिरिक्त सवाल
ओवरसाइट बोर्ड के लिए Meta के द्वि-वार्षिक अपडेट
ओवरसाइट बोर्ड के असर को ट्रैक करना
सुरक्षा
खतरों को दूर करना
सुरक्षा से जुड़े खतरे
खतरों की रिपोर्ट करना
रिपोर्ट
कम्युनिटी स्टैंडर्ड एन्फ़ोर्समेंट रिपोर्ट
बौद्धिक संपदा
यूज़र डेटा के लिए सरकारी अनुरोध
स्थानीय कानून के आधार पर कंटेंट पर लगाए गए प्रतिबंध
इंटरनेट में रुकावटें
व्यापक रूप से देखे गए कंटेंट की रिपोर्ट
विनियामक और अन्य ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट
पॉलिसी
कम्युनिटी स्टैंडर्ड
Meta के विज्ञापन स्टैंडर्ड
अन्य पॉलिसी
Meta किस तरह सुधार करता है
उम्र के हिसाब से उचित कंटेंट
फ़ीचर
खतरनाक संगठनों और लोगों के बारे में हमारा नज़रिया
ओपिओइड महामारी के बारे में हमारा नज़रिया
चुनावों के प्रति हमारा नज़रिया
गलत जानकारी के प्रति हमारा नज़रिया
खबरों में रहने लायक कंटेंट को लेकर हमारा नज़रिया
Facebook फ़ीड रैंकिंग को लेकर हमारा नज़रिया
रैंकिंग को समझाने का हमारा नज़रिया
Meta में एक्सेसिबिलिटी
रिसर्च टूल
कंटेंट लाइब्रेरी और कंटेंट लाइब्रेरी API
विज्ञापन लाइब्रेरी टूल
अन्य रिसर्च टूल और डेटासेट
सुरक्षा
खतरों को दूर करना
सुरक्षा से जुड़े खतरे
खतरों की रिपोर्ट करना
रिपोर्ट
कम्युनिटी स्टैंडर्ड एन्फ़ोर्समेंट रिपोर्ट
बौद्धिक संपदा
यूज़र डेटा के लिए सरकारी अनुरोध
स्थानीय कानून के आधार पर कंटेंट पर लगाए गए प्रतिबंध
इंटरनेट में रुकावटें
व्यापक रूप से देखे गए कंटेंट की रिपोर्ट
विनियामक और अन्य ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट
एन्फ़ोर्समेंट
उल्लंघनों का पता लगाना
एक्शन लेना
गवर्नेंस
गवर्नेंस में नवाचार
ओवरसाइट बोर्ड का ओवरव्यू
ओवरसाइट बोर्ड में अपील करने का तरीका
ओवरसाइट बोर्ड केस
ओवरसाइट बोर्ड के सुझाव
ओवरसाइट बोर्ड बनाना
ओवरसाइट बोर्ड: पूछे गए अतिरिक्त सवाल
ओवरसाइट बोर्ड के लिए Meta के द्वि-वार्षिक अपडेट
ओवरसाइट बोर्ड के असर को ट्रैक करना
पॉलिसी
कम्युनिटी स्टैंडर्ड
Meta के विज्ञापन स्टैंडर्ड
अन्य पॉलिसी
Meta किस तरह सुधार करता है
उम्र के हिसाब से उचित कंटेंट
फ़ीचर
खतरनाक संगठनों और लोगों के बारे में हमारा नज़रिया
ओपिओइड महामारी के बारे में हमारा नज़रिया
चुनावों के प्रति हमारा नज़रिया
गलत जानकारी के प्रति हमारा नज़रिया
खबरों में रहने लायक कंटेंट को लेकर हमारा नज़रिया
Facebook फ़ीड रैंकिंग को लेकर हमारा नज़रिया
रैंकिंग को समझाने का हमारा नज़रिया
Meta में एक्सेसिबिलिटी
रिसर्च टूल
कंटेंट लाइब्रेरी और कंटेंट लाइब्रेरी API
विज्ञापन लाइब्रेरी टूल
अन्य रिसर्च टूल और डेटासेट
एन्फ़ोर्समेंट
उल्लंघनों का पता लगाना
एक्शन लेना
गवर्नेंस
गवर्नेंस में नवाचार
ओवरसाइट बोर्ड का ओवरव्यू
ओवरसाइट बोर्ड में अपील करने का तरीका
ओवरसाइट बोर्ड केस
ओवरसाइट बोर्ड के सुझाव
ओवरसाइट बोर्ड बनाना
ओवरसाइट बोर्ड: पूछे गए अतिरिक्त सवाल
ओवरसाइट बोर्ड के लिए Meta के द्वि-वार्षिक अपडेट
ओवरसाइट बोर्ड के असर को ट्रैक करना
सुरक्षा
खतरों को दूर करना
सुरक्षा से जुड़े खतरे
खतरों की रिपोर्ट करना
रिपोर्ट
कम्युनिटी स्टैंडर्ड एन्फ़ोर्समेंट रिपोर्ट
बौद्धिक संपदा
यूज़र डेटा के लिए सरकारी अनुरोध
स्थानीय कानून के आधार पर कंटेंट पर लगाए गए प्रतिबंध
इंटरनेट में रुकावटें
व्यापक रूप से देखे गए कंटेंट की रिपोर्ट
विनियामक और अन्य ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट
हिन्दी
प्राइवेसी पॉलिसीसेवा की शर्तेंकुकी
मेटा
ट्रांसपेरेंसी सेंटर
पॉलिसी
एन्फ़ोर्समेंट
सुरक्षा
फ़ीचर
गवर्नेंस
रिसर्च टूल
रिपोर्ट
हिन्दी