अगर आपके कंटेंट से कम्युनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन होता है, तो Meta उसे हटा देगा. हम इस बारे में आपको भी बताएँगे, ताकि आप समझ सकें कि हमने कंटेंट को क्यों हटाया और यह जान सकें कि आगे से उल्लंघन करने वाला कंटेंट पोस्ट करने से कैसे बचा जा सकता है.
हम उल्लंघनों की गिनती करने के लिए स्ट्राइक सिस्टम का उपयोग करते हैं और आपके द्वारा पोस्ट किए जाने वाले कंटेंट के लिए आपको ज़िम्मेदार ठहराते हैं. आपके कंटेंट से किस पॉलिसी का उल्लंघन हुआ है, आपने पहले कितनी बार उल्लंघन किया है और आपके अकाउंट पर कितनी बार स्ट्राइक लगाई गई है, इसके आधार पर आपके अकाउंट को प्रतिबंधित या बंद भी किया जा सकता है.
आपका कंटेंट हटा दिए जाने पर क्या होता है
आपके द्वारा पोस्ट किए गए किसी कंटेंट से हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन होने पर हम आपको इस बारे में बताएँगे. आम तौर पर, यह नोटिस आपको Facebook में लॉग इन करने पर आपकी फ़ीड में या Instagram पर आपकी फ़ीड में दिखाई देता है. आप Facebook पर अपने सपोर्ट इनबॉक्स में या Instagram पर सपोर्ट रिक्वेस्ट में भी इसे देख सकते हैं.
हम यह बताने की पूरी कोशिश करेंगे कि आपने हमारी पॉलिसी के किस हिस्से का पालन नहीं किया. साथ ही, हम आपको इस बारे में कुछ जानकारी भी देंगे कि हमने कंटेंट को परमिशन क्यों नहीं दी है, ताकि आप आने वाले समय में किसी दूसरे कंटेंट को हटाए जाने से बच सकें.
हमसे कभी-कभी गलतियाँ हो जाती हैं. अगर आपको लगता है कि आपके कंटेंट को हटाकर हमने गलती की है, तो आप हमें बता सकते हैं और हम इसकी फिर से जाँच करेंगे.