टेक्नोलॉजी से उल्लंघनों का पता कैसे लगाया जाता है
अपडेट किया गया 18 अक्टू 2023
हमारी टेक्नोलॉजी, ऐसे 90% से ज़्यादा कंटेंट को किसी व्यक्ति द्वारा रिपोर्ट किए जाने से पहले ही ढूँढ लेती है, जिस पर हम एक्शन लेते हैं*
*उल्लंघनों की ज़्यादातर कैटेगरी के लिएहमारी टेक्नोलॉजी, किसी के रिपोर्ट करने से पहले ही उल्लंघन करने वाले ज़्यादातर कंटेंट का पता लगा लेती है और उसे हटा देती है
हम Facebook और Instagram पर मौजूद, नियमों का उल्लंघन करने वाली लाखों पोस्ट और अकाउंट को हर दिन हटाते हैं. यह काम ज़्यादातर अपने आप ही होता है, जहाँ उल्लंघन करने वाले कंटेंट को हटाने का काम टेक्नोलॉजी करती है और यह काम, किसी को वह पोस्ट दिखने से पहले ही हो जाता है. बाकी मामलों में हमारी टेक्नोलॉजी, उल्लंघन करने वाले संभावित कंटेंट का पता लगाती है, लेकिन उसका रिव्यू करने और उस पर एक्शन लेने के लिए उसे रिव्यू टीमों के पास भेज देती है.
यह काम कभी खत्म नहीं होता. लोग हमारी टेक्नोलॉजी से बच निकलने की कोशिश करते रहेंगे, इसलिए हमें इसमें सुधार करते रहना होगा.
Meta, रिव्यू के लिए कंटेंट की प्राथमिकता कैसे तय करता है